नई दिल्ली। देश में पेट्रोल के दाम लगातार आठवें दिन और डीजल के तीसरे दिन कम हुए हैं।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 11 पैसे सस्ता होकर 77.72 रुपए प्रति लीटर रह गया। डीजल आठ पैसे की गिरावट के साथ 68.80 रुपए प्रति लीटर पर आ गया।
वाणिज्यिक राजधानी मुंबई में भी पेट्रोल की कीमत 11 पैसे घटकर 85.54 रुपए प्रति लीटर और डीजल की आठ पैसे घटकर 73.25 रुपए प्रति लीटर रही।
चेन्नई में पेट्रोल 12 पैसे सस्ता होकर 80.68 रुपए और कोलकता में 10 पैसे सस्ता होकर 80.37 रुपए प्रति लीटर पर आ गया। चेन्नई और कोलकाता में डीजल आठ-आठ पैसे सस्ता हुआ है तथा दोनों महानगरों में इसकी कीमत क्रमश: 72.64 रुपए और 71.35 रुपए प्रति लीटर रही।
Article लगातार आठवें दिन सस्ता हुआ पेट्रोल took from Sabguru News.