मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में एक इवेंट में एंटी टोबैको प्रोडक्ट लॉन्च के लिए पहुंचे। अक्षय इस दौरान यहां मौजूद मीडिया के सवालो पर बहूत गुस्सा हो गये। हुआ कुछ ऐसा कि अक्षय कुमार से पत्रकार ने करीना कपूर को लेकर कुछ प्रश्न कर दिया इस बात से अक्षय इस कदर बौखला गये कि वे उस पत्रकार के ऊपर भड़क उठे।
इवेंट में मौजूद पत्रकार ने जब अक्षय कुमार से पूछा कि 9 साल बाद आप करीना कपूर के साथ फिर से फिल्म में नजर आने को लेकर कितने उत्साहित हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय पहले थोड़ा रुके और फिर कहा- ‘मैं यहां स्वस्थ भारत पर बात कर रहा हूं, तुम करीना पर बात कर रहे हो। जिस काम के लिए आए हैं सिर्फ उस पर बात करो।’
बता दे अक्षय ना सिर्फ इस सवाल पर बल्कि मीडिया के कई अटपटे सवालों से तंग हो गए। जैसा कि सभी जानते हैं कि अक्षय जल्दी सो जाते हैं और सुबह जल्दी ही उठ कर अपना वर्कआउट करते हैं। ये इवेंट देर शाम ऑर्गनाइज किया गया था। तभी इस कॉन्फ्रेंस में एक शख्स ने अक्षय से पूछा- आप तो 8 बजे तक सो जाया करते हैं लेकिन अब तो 8:30 बज चुके हैं? अक्षय ने झट से जवाब दिया- ‘तुम बंद करोगे तभी मैं जाउंगा और सोउंगा।’
#Video- #AkshayKumar sir trolls a reporter during #SwarnSaathi Launch in #mumbai yesterday #khiladikumar #akfg #khiladi
Repost from @instantbollywood @TopRankRepost #TopRankRepost #akshaykumar having fun with #media yesterday
हालाँकि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षय के जवाबो को सुनकर ऐसा लग रहा था कि जैसे वे मीडिया के सवालों से परेशान हो गए हो। अक्षय इस इवेंट में एंट्री करने से पहले वहां फोटोग्रॉफर्स से मजाक करते भी दिखे थे।
Article Video: मीडिया के सवालों से गुस्साए अक्षय ने दिया कुछ ऐसा जवाब took from Puri Dunia | पूरी दुनिया.