नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बार यहां हो रही बैठक के आयोजन स्थल को पूरी तरह से दिवंगत नेता की स्मृति को समर्पित किया गया है। डॉ. अम्बेडकर अंतरराष्ट्रीय संस्थान को इस बैठक के लिए अाकर्षक ढंग से सजाया गया है और प्रवेश द्वारों पर पूर्व प्रधानमंत्री के जीवंत आकर्षक कटआउट एवं पोस्टर लगाए गये हैं।
इमारत के दोनों ओर बड़े बड़े बैनर लगाए गये हैं जिस पर स्वर्गीय वाजपेयी के चित्र लगे हैं और उनकी उक्तियों को अंकित किया गया है। प्रवेश द्वार के ठीक बाहर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री के फूलों से चित्र बनाकर सजाये गये हैं। मुख्य हॉल में भी वाजपेयी का बड़ा कटआउट लगाया गया है। भवन के आसपास के चौराहों को भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं के चित्रों से सजाया गया है। कुछ स्थानों पर पार्टी के चुनाव चिह्नों को प्रमुखता से दर्शाया गया है।
Article भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिवंगत नेता वाजपेयी को समर्पित took from India’s Fastest Hindi News portal.