मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार संजय लीला भंसाली दबंग स्टार सलमान खान और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बना सकते हैं।
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत इस वर्ष प्रदर्शित हुयी है। फिल्म में रणवीर सिंह , दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिका निभायी थी। संजय लीला भंसाली अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं।
कहा जा रहा है कि भंसाली ‘इंशा अल्लाह’ नामक अगली फिल्म बनाने जा रहे हैं। भंसाली यह फिल्म सलमान खान और दीपिका पादुकोण के साथ बनाएंगे। दीपिका पादुकोण और सलमान खान की जोड़ी अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आई है।
गौरतलब है कि सलमान और दीपिका , भंसाली के बेहद करीबी हैं। भंसाली और सलमान ने ‘खामोशी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘सांवरिया’ जैसी फिल्में की हैं। वहीं दीपिका ने अपने करियर की तीन बेहतरीन फिल्में, गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत, संजय लीला भंसाली के निर्देशन में ही की है।
फिलहाल सलमान ‘भारत’ नामक फिल्म में व्यस्त हैं। इसके बाद वे ‘दबंग 3’ की शूटिंग शुरू करेंगे और फिर ‘इंशा अल्लाह’ की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
Article सलमान खान और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बनाएंगे भंसाली took from Sabguru News.