बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर वारासिवनी थाना क्षेत्र में 17 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार कल रात्रि लगभग 11 बजे नाबालिग बोदलकसा से विवाह कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने मुंहभोले भाई के साथ मोटर साइकिल में सियारटोला आ रही थी। बोदलकसा विवाह स्थल से ही चार लड़के उनके पीछे लगे हुए थे।
उन्होंने खापा के जंगल में पुलिया के पास लड़की और उसके भाई को रोक लिया। लड़कों ने भाई से पैसे की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट की और चार में से दो युवकों ने लड़की को पुलिया के पाइप के अंदर ले जाकर गैंगरेप किया। इस दौरान दो अन्य युवक लड़की के भाई को रोके रहे। घटना को अंजाम देकर चारों लड़के भाग निकले।
घटना की सूचना 100 नंबर पर दिए जाने पर रामपायली पुलिस और वारासिवनी पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर रात्रि में ही जांच दल बनाए गए और तीन आरोपियों को आज सुबह पकड़ लिया गया। नाबालिग का मेडिकल करवाकर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। सांघी का कहना है कि तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है, चौथे आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।
Article एमपी : शादी से लौट रही 17 साल की लड़की से गैगरेप – तीन आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार took from India’s Fastest Hindi News portal.